Ollie Pope World Record: ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज; देखें आंकड़े

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की 325 रनों पर सिमट गई. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से कप्तान ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा.

Ollie Pope (Photo: X)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 3rd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की 325 रनों पर सिमट गई. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से कप्तान ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा. ओली पोप ने 156 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के जड़े.इस इस बीच ओली पोप ने शतक जडते ही एक कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह भी पढें: Afghanistan vs New Zealand, Only Test 2024 Live Streaming: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण 

ओली पोप ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

बता दें की ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं. ऐसे करने वाले वह दुनिया के बल्लेबाज हैं. इसे पहले ऐसा कारनामा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था. ओली पोप का रिकॉर्ड इतिहास के पन्नों में दर्ज जो गया है. ओली पोप ने साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ भी शतक जड़ दिया है.

मैच की बात बात करें तीसरे टेस्ट में अभी अभी तीन खेल बचा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं. हालांकि मेहमान टीम अभी 114 रन पीछे है. श्रीलंका की ओर से कप्तान धनंजय डी सिल्वा 64 और कामिंदु मेंडिस 54 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ओली स्टोन 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स और डेब्यूटेंट जोश हल को एक-एक विकेट मिला है.

Share Now

\