Watch Video: बीच मैदान में पाकिस्तानी बॉलर की फिसली जुबान, कहा- 'आउट हो जा भूतनी के'

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक टीम ने दुसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग 40 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और मिचेल सैंटनर 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर
Close
Search

Watch Video: बीच मैदान में पाकिस्तानी बॉलर की फिसली जुबान, कहा- 'आउट हो जा भूतनी के'

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक टीम ने दुसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग 40 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और मिचेल सैंटनर 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

क्रिकेट Rakesh Singh|
Watch Video: बीच मैदान में पाकिस्तानी बॉलर की फिसली जुबान, कहा- 'आउट हो जा भूतनी के'
यासिर शाह (Photo Credits: Getty Images)

वेलिंग्टन, 27 दिसंबर: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच माउंट मौंगानुई (Mount Maunganui) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक टीम ने दुसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग (BJ Watling) 40 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

माउंट मौंगानुई में मेजबान टीम के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लिए काफी झुझते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच माउंट मौंगानुई टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी वरिष्ठ बॉलर यासिर शाह (Yasir Shah) को कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. दरअसल जब कीवी कप्तान केन विलियमसन 84 और हैनरी निकोलस 27 रन पर खेल रहे थे उसी वक्त यासिर शाह पाकिस्तान के लिए 77वां ओवर लेकर आए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दानिश कनेरिया के साथ होता था भेदभाव, इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार

इस ओवर के दौरान यासिर शाह मैदान में काफी स्ट्रगल करते नजर आए. इस बीच उन्हें मैदान में कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ बड़बड़ाते हुए भी सुना गया. दरअसल जब वह बड़बड़ा रहे थे उस वक्त उनकी आवाज मैदान में लगे माइक में कैद हो गई. इस रिकॉर्डिंग में शाह को 'आउट होजा भूतनी के' कहते हुए सुना जा सकता है.

बता दें कि माउंट मौंगानुई टेस्ट में कीवी टीम के लिए खबर लिखे जानें तक जहां केन विलियमसन ने शतक जड़ा है, वहीं रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक लगाया है. मेहमान टीम पाकिस्तान के लिए अबतक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है, जबकि यासिर शाह और नसीम शाह ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel