NZ vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: जिम्मी नीशाम और लॉकी फग्र्यूसन की तूफानी गेंदबाजी, अफगानिस्तान की टीम 172 रन पर हुई ऑल आउट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में आज टॉन्टन के द काउंटी ग्राउंड (The County Ground) में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 41.1 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए 173 रनों का लक्ष्य रखा है.

केन विलियम्सन (Photo Credits: IANS)

NZ vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में आज टॉन्टन के द काउंटी ग्राउंड (The County Ground) में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 41.1 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए 173 रनों का लक्ष्य रखा है.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए आज हश्मतुल्लाह शहीदी ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शहीदी के अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 34, नूर अली जादरान ने 31, रहमत शाह ने 0, कप्तान गुलबदीन नैब 04, मोम्मद नबी ने 09, नजीबुल्लाह जादरान 04, इकराम अली खील 02, राशिद खान ने 0, अफताब आलम ने 14 और हामिद हसन ने नाबाद 07 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- New Zealand vs Afghanistan, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज द काउंटी ग्राउंड में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

न्यूजीलैंड (New Zealand) की गेंदबाजी बात करें तो आज तेज गेंदबाज जिम्मी नीशाम से सर्वाधिक पांच विकेट लिए. नीशाम के अलावा लॉकी फग्र्यूसन ने चार और कोलिन डी ग्रांडहोम ने 1 विकेट लिए.

Share Now

\