England Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team Warm-up Match 2024 Live Toss Update: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के 9वें वार्म-अप मैच 1 अक्टूबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड नं. 2 में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 PM से खेला जा रहा है. महिला टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान शोफी डिवाईन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टॉस हारकर इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 33 रन से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराना चाहेगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अपने पहले वार्म-अप मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. दूसरे वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड की टीम अपनों तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. यह भी पढ़ें: आज वार्म-अप मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस
Batting first at the ICC Academy Ground 2 after a toss win for Sophie Devine. Live scoring at https://t.co/DibXOCLUbN & the NZC App📲 #T20WorldCup #CricketNation pic.twitter.com/WGAwahJdi3
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 1, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), मैडी ग्रीन, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे
Tonight's playing XI! Fran Jonas (laceration to right hand) & Georgia Plimmer (tight hips) will sit out as a precaution, both are on track to be available for the 1st Group match. Live scoring | https://t.co/rk1htKRZvp #T20WorldCup #CricketNation pic.twitter.com/Q3SnETB8lY
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 1, 2024
इंग्लैंड महिला टीम: मैया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, डेनियल गिब्सन, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, सोफिया डंकले, बेस हीथ (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, लिन्सी स्मिथ