
New Zealand Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला 23 मार्च(शनिवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड महिला टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर और कप्तान सोफी डिवाइन पर होगी. पहले टी20 में अमेलिया केर (51 रन, 46 गेंद) ने शानदार पारी खेली थी, जबकि सोफी डिवाइन ने नाबाद 39 रन बनाए. गेंदबाजी में लिया ताहूहू (2/31) ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने के लिए अधिक संतुलन और निरंतरता की जरूरत होगी. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड से टकराएंगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम शानदार फॉर्म में है. पहले टी20 में बेथ मूनी (75*) और जॉर्जिया वोल (50*) ने टीम को आसानी से जीत दिलाई. डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैक्ग्रा और एशले गार्डनर की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम पर पकड़ बनाए रखी. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई होने के कारण वे इस मुकाबले में भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सूजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, जेस केर, पोली इंगलिस (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन
ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन