New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand National Cricket Team) ने श्रीलंका के साथ होने वाले आगामी एकमात्र T20 मैच के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एनजेडसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. साउदी अपने करियर में तीसरी बार क्रिकेट के इस छोटे प्रारुप में टीम की कमान संभालेंगे.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एकमात्र T20 मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा. टीम प्रबंधन ने इस मैच के लिए नियमित कप्तान केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम और टीम के प्रमुख कोच गैरी स्टीड को आराम को दिया है. स्टीड की गैरमौजूदगी में क्रैग मैक्मिलयन कोच की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें- T-20 World Cup 2020: इन टीमों को सुपर-12 में मिल गई एंट्री, बांग्लादेश-श्रीलंका लिस्ट से बाहर
एनजेडसी ने एक बयान में कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल सेंटनर की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है. सेंटनर मार्च के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं. अब तक मात्र दो वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलीन 13 सदस्यीय टीम में एक नया चेहरा है. उनके अलावा जिम्मी नीशम और हेनरी निकोलस को भी टीम में चुना गया है.
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), स्कॉट कुगलीन, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, सेठ रेंस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी.