New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd ODI 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 178 रनों पर सिमट गई. जवाब में कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब के दूसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबले कहां और कैसे देखें?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरेवनडे मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल हे (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के, टॉम लाथम, माइकल ब्रेसवेल
श्रीलंका टीम :कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, ईशान मलिंगा, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, नुवानीदु फर्नांडो, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालेज, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना