Kane Williamson New Record: केन विलियमसन ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ा, ऐसा करना वाले वर्ल्ड क्रिकेट में बने दूसरे बल्लेबाज
केन विलियमसन(Photo credits: X/@BLACKCAPS)

Pakistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Final ODI Tri-Series 2025: पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला 14 फ़रवरी को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से मेजबान टीम मात दी और ट्राई सीरीज पर कब्जा जमाया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की ओर से उनके पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 49 गेंदों में 34 रन की पारी खेले. जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इस मैच में केन विलियमसन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन 34 बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम पूरा कर लिए.

यह भी पढें: Kusal Mendis New Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर कुशल मेंडिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम

 विलियमसन ने विराट कोहली को पछाड़ा

दरअसल, केन विलियमसन वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस खास उपलब्धि को हासिल करते ही विलियमसन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने वनडे में 7000 रन के आंकड़े को पूरा करने के लिए 161 पारियों लिए थे. जबकि विलियमसन ने 159 पारियों में ही 7000 रन थोक दिए.

इस लिस्ट में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम है. हाशिम अमला 153 मैच खेलते हुए महज 150 पारियों में ही 7000 रन ठोक दिए थे. अमला के बाद दूसरे स्थान पर केन विलियमसन आ गए हैं. जबकि विराट कोहली तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाज

150 पारी - हाशिम अमला - दक्षिण अफ्रीका

159 पारी - केन विलियमसन - न्यूजीलैंड

161 पारी - विराट कोहली - भारत

166 पारी - एबी डिविलियर्स - दक्षिण अफ्रीका

174 पारी - सौरव गांगुली - भारत

मैच की बात करें तो पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रन पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विलियम ओ'रूर्के ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.