New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसम्बर से वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व (Basin Reserve) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 76 ओवर में 5 विकेट पर 378 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 533 रनों की हो गई है. जैकब बेथेल (96) ने शानदार पारी खेली, जबकि जो रूट (73*) और बेन स्टोक्स (35*) नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (123) और ओली पोप (66) की पारियों की बदौलत 280 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. केन विलियमसन ने 37 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के गस एटकिंसन और ब्रायडन कारसे ने 4-4 विकेट लिए. यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त, जैकब बेथेल और बेन डकेट शतक से चूके; यहां देखें स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का आयोजन कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर(शुक्रवार) से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे में खेला जा रहा हैं. जिसका दूसरे दिन का खेल 08 दिसम्बर(रविवार) को भारतीय समयानुसार 3:00 AM से शुरू होगा.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2024 के तीसरे दिन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 चैनल पर किया जाएगा. दर्शक अपने टेलीविजन पर इस चैनल के माध्यम से मैच का आनंद ले सकते हैं.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2024 के तीसरे दिन का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
क्रिकेट प्रशंसक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और अमेज़न प्राइम के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर मैच का हर पल लाइव उपलब्ध होगा. लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.













QuickLY