New Zealand Cricket Awards: एमेलिया केर और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्डस में शीर्ष पुरस्कार जीते
मिचेल ने पूरे वर्ष भर शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट स्तर पर चार शतक बनाये. वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे. उन्होंने 70.23 के औसत से 913 रन बनाये. टेस्ट में 16 पारियों में मिचेल ने 50 या उससे ज्यादा रन नौ बार बनाये.
आकलैंड, 23 मार्च: एमेलिया केर (Amelia Kerr) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्डस समारोह (new zealand cricket awards) में शीर्ष पुरस्कार जीत लिए. एमेलिया ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए पहला डेबी हॉकले मैडल जीता जबकि मिचेल ने पुरुष क्रिकेटर के लिए सर रिचर्ड हेडली मैडल जीता. मिचेल ने पूरे वर्ष भर शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट स्तर पर चार शतक बनाये. वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे. उन्होंने 70.23 के औसत से 913 रन बनाये. टेस्ट में 16 पारियों में मिचेल ने 50 या उससे ज्यादा रन नौ बार बनाये. यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले केकेआर की मुश्किलें बढ़ी, श्रेयस अय्यर के बाद लॉकी फर्ग्युसन हुए चोटिल
एमेलिया को वर्ष की महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया। लेग स्पिन आलराउंडर एमेलिया टी20 में 423 रन बनाये और 17 विकेट लिए. उनकी टीम साथी ओपनर सूजी बेटस को महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.
पुरुष टीम के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को लाल बॉल क्रिकेट में लगातार सुधार के रूप में टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. ब्लंडेल ने दो शतकों और छह अर्धशतकों की मदद से 849 रन बनाये और विकेट के पीछे 38 शिकार किये. ग्लेन फिलिप्स को पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. फिलिप्स ने 740 रन बनाने के अलावा 18 कैच भी लपके.माइकल ब्रेसवेल को पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया.