Netherlands National Cricket Team vs United States National Cricket Team Scorecard: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का छठवां टी20 मुकाबला आज यानी 28 अगस्त को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वूरबर्ग (Voorburg ) के स्पोर्टपार्क डुइवेस्टीन स्टेडियम (Sportpark Duivesteijn) में खेला जा रहा हैं. इस ट्राई सीरीज में नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. मेजबान टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में नीदरलैंड के दो जीत के साथ चार अंक है और मेजबान टीम पहले स्थान पर है. हालांकि नीदरलैंड को पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ 8 रन से हार झेलनी पड़ी.
इससे पहले छठे मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और टीम को 20 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद मैक्स ओ'डॉड ने नीदरलैंड की पारी को संभाला. Netherlands vs USA T20I Head To Head: आज ट्राई सीरीज में नीदरलैंड और अमेरिका के बीच फाइनल टी20 मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 132 रन बनाई. नीदरलैंड की तरफ से स्टार आलराउंडर रयान क्लेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की शानदार पारी खेली. रयान क्लेन के अलावा मैक्स ओडॉउड ने 27 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
𝗔 𝗱𝗶𝗳𝗳𝗶𝗰𝘂𝗹𝘁 𝗳𝗶𝗿𝘀𝘁 𝗶𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 🏏
👊 We’ll need to give our all to bounce back.
📸 @clipncode#kncbcricket #kncbmen #T20ICricket #T20IMen #NEDUSA pic.twitter.com/0dtgbrokLr
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) August 28, 2024
दूसरी तरफ, संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से हरमीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. हरमीत सिंह के अलावा जसदीप सिंह ने दो विकेट अपने नाम किए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 133 रन बनाने हैं.