नेपाल के क्रिकेटर रोहित कुमार पौडेल ने रचा इतिहास, बनें अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

नेपाल के युवा बल्लेबाज रोहित कुमार पौडेल (Rohit Kumar Paudel) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के खिलाफ खेलते हुए 58 गेंदों में शानदार 55 रन की पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है.

रोहित कुमार पौडेल (Photo Credit: Twitter)

नेपाल के युवा बल्लेबाज रोहित कुमार पौडेल (Rohit Kumar Paudel) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के खिलाफ खेलते हुए 58 गेंदों में शानदार 55 रन की पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. जी हां बता दें कि इस पारी को खेलते ही रोहित कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस युवा बल्लेबाज की उम्र मात्र 16 साल 146 दिन है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम था. सचिन ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. उन्होंने टेस्ट मैच में 59 रनों की साहसिक पारी खेली थी. उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र 16 साल और 213 दिन थी.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2019: 70वें गणतंत्र दिवस पर सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा, राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत इन खिलाड़ियों ने देशवासियों को दी बधाई

वहीं अगर वनडे टीम में सबसे युवा बल्लेबाज के अर्धशतक या शतक लगाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड अभी तक पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम था. शाहिद अफरीदी ने 16 साल और 217 दिन की आयु में मात्र 37 गेंदों में अपना शतक लगाया था.

Share Now

\