Neeraj Chopra Pulls out of FBK Games: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नीरज चोपड़ा एफबीके गेम्स से नाम लिये वापस, जल्द वापसी करने की कही बात, देखें Tweet
Neeraj Chopra (Photo Credit: IANS)

Neeraj Chopra Pulls out of FBK Games:  मौजूदा भाला फेंक ओलंपिक चैम्पियन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और एहतियात के तौर पर वह अगले महीने होने वाले एफबीके खेलों से हट रहे हैं. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, "हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चिकित्सीय मूल्यांकन के बाद मैंने और मेरी टीम ने किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया है, जिससे चोट बढ़ सकती है" वे बहुत जल्द वापसी करने की बात कही है.

ट्वीट देखें: