NED vs CAN T20 Dream11 Team Prediction: आज ट्राई सीरीज का चौथा टी20 मुकाला नीदरलैंड और कनाडा के बीच खेला जाएगा, यहां देखें बेस्ट फैंटेसी टीम
NED vs CAN (Photo: @KNCBcricket/@canadiancricket)

Netherlands National Cricket Team vs Canada National Cricket Team Dream11 Team Prediction: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 26 अगस्त को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्टवेन्यू के स्पोर्टपार्क मार्सचल्करविर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्राई सीरीज में नीदरलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मेजबान टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में 2 जीत दर्ज की है. नीदरलैंड ने अपने पहले मैच में कनाडा को 5 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टी20 में अमेरिका पर 102 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. वहीं कनाडा ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक मैच रद्द हो गया है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच पिछले एनकाउंटर में नीदरलैंड ने बाजी मारी थी. ऐसे में कनाडा की टीम इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. यह भी पढ़ें: Netherlands vs Canada T20I Head To Head: आज नीदरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में कनाडा दर्ज करेगी पहली जीत! यहां देखें हेड टू हेड रिकार्ड

नीदरलैंड और कनाडा के बीच हेड टू हेड

नीदरलैंड और कनाडा की टीम टी20 में अब तक चार बार भीड़ चुकी है. जिसमें नीदरलैंड ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि कनाडा ने सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसे में आज कनाडा की टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी.

नीदरलैंड बनाम कनाडा ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज और विकेटकीपर की पसंद

माइकल लेविट ने अब तक ट्राई सीरीज में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेविट ने दो मैचों में 130 जड़े हैं. पिछले मैच अमेरिका के खिलाफ माइकल लेविट ने 68 रन बनाए थे. इसके अलावा मैक्स ओ'डॉड को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. मैक्स ओ'डॉड एक खतरनाक बल्लेबाज है. जो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकतें हैं. वहीं कनाडा की ओर कप्तान निकोलस किरटन को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. किरटन काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं. कनाडा टीम को इनसे फिर एक बार बड़ी पारी की उम्मीद है.

से

विकेटकीपर

विकेटकीपर में स्कॉट एडवर्ड्स ने पिछले मैच अमेरिका के खिलाफ 40 गेंदों में 81 रन ठोके थे. एडवर्ड्स इस समाय शानदार फॉर्म में भी है.

नीदरलैंड बनाम कनाडा ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद

ऑलराउंडर में विक्रमजीत सिंह एक अच्छा विकल्प होंगे। जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं. विक्रमजीत ने पहले मैच में कनाडा के खिलाफ 52 रन बनाए थे. इसके अलवाल नीदरलैंड के काइल क्लेन और कनाडा के हर्ष ठाकर भी एक अच्छा ऑलराउंडर विकल्प होंगे। गेंदबाजी में नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंग्मा को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. दोनों ही अनुभवी गेंदबाज हैं. इसके अलावा आर्यन दत्त भी अच्छा विकल्प होंगे। वहीं कनाडा की ओर साद बिन ज़फ़र को अपने शामिल कर सकतें हैं.

नीदरलैंड बनाम कनाडा ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉड, आरोन जॉनसन, निकोलस किरटन (कप्तान) विक्रमजीत सिंह (उपकप्तान), काइल क्लेन, हर्ष ठाकर, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा, साद बिन ज़फ़र

दोनों टीमों की स्क्वाड

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, जैक लायन कैशेट, नोआ क्रोएस, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरन, डैनियल डोरम, साकिब जुल्फिकार, विवियन किंगमा, ब्रैंडन ग्लोवर, शरीज़ अहमद

कनाडा टीम: आरोन जॉनसन, रेयान पठान, निकोलस किर्टन (कप्तान), हर्ष ठाकेर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, डिलन हेइलिगर, परवीन कुमार, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, ऋषिव राघव जोशी, अखिल कुमार, दिलप्रीत बाजवा, कंवरपाल तथगुर