Chris Gayle ने कहा- संगीत मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से रचा-बसा है

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के पास करियर को लेकर एक और विकल्प मौजूद है. वह संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं और एक रैपर के तौर पर उन्होंने जो ट्रैक बनाया है उसे यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

क्रिस गेल (File Photo)

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के पास करियर को लेकर एक और विकल्प मौजूद है. वह संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं और एक रैपर के तौर पर उन्होंने जो ट्रैक बनाया है उसे यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गेल ने कहा कि संगीत उनके अंदर स्वाभाविक रूप से है. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक गेल अपने आप को एक इंटरटेनर कहलाना पसंद करते हैं. यूनिवर्स बॉस ने कहा कि संगीत वो चीज हैं जिसका वो लुत्फ लेते हैं.

गेल ने आईएएनएस से कहा, "मैं इसका लुत्फ लेता हूं. मैं संगीत और खेल के वातावरण में ही पला-बढ़ा हूं. यह हमारे जमैका की संस्कृति का बड़ा हिस्सा है और यह हमारे खून में है." गेल ने हाल ही में ब्रिटिश इंडियन गायक अविना शाह के साथ एक डांस ट्रैक 'ग्रूव' तैयार किया जिसमें वो एक रैपर की भूमिका में हैं. जिसमें वो एक रैपर की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के टिक टॉक वीडियो से परेशान हो चुके हैं क्रिस गेल, कहा- मैं तुम्हें ब्लॉक कर रहा हूं

गेल ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट को करने को लेकर काफी उत्साहित था और ऐसा गाना बनाना चाहता था जिसे हर कोई सुन सके. इसमें अंतर्राष्ट्रीय संगीत है जिसमे जमैका, भारत और ग्रेट ब्रिटेन का भी संगीत मौजूद है." जमैका में इसका वीडियो शूट करने के बाद वह आईपीएल-13 के लिए सीधे दुबई गए थे. गेल ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के समय का उपयोग अपनी गाने की काबिलियत को निखारने में लगाया.

उन्होंने कहा, "मैंने लॉकडाउन के दौरान स्टायलो जी के साथ टू हॉट गाना लांच किया था और अब यह ग्रूव मेरे किसी महिला गायक के साथ पहली पेशकश है. मुझे इसे बनाने में काफी मजा आया और इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी शानदार रही है." गेल निश्चित तौर पर संगीत को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा, "अलग-अलग श्रेणी में हम निकट भविष्य में कुछ और गाने लांच करेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\