RCB-W vs MI-W WPL 2024 Live Score Updates: ऑलराउन्ड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया. उनके गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसमे यास्तिका भाटिया (31), हेले मैथ्यूस्क(26), नेट साइवर-ब्रंट(27), अमेलिया केर(40) जोड़े है. वही पहली पारी मे एलिस पेरी(44) ने धमाकेदार पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 132 रन का टारगेट दिया था. जॉर्जिया वेयरहैम ने भी (27) रन की महत्वपूर्ण खेली है. 02 मार्च (शनिवार) को टाटा डब्ल्यूपीएल 2024 का मैच नंबर 09 आरसीबी-डब्ल्यू बनाम एमआई-डब्ल्यू बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया है. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ WPL मैच में बाउंड्री पर श्रेयंका पाटिल की कलाबाजी, उड़ते हुए बचाई छक्का
हरमानप्रीत कौर की गैर-मौजूदगी मे मुंबई इंडियंस की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत मे जल्दी विकेट गिरे है. जिसके वजह से आरसीबी ने 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर मात्र 131 रन बना पाए है. मुंबई के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन की है. जिसमे नेट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्रकार 2 , सैका इशाक, हेले मैथ्यूज, इस्सी वोंग को एक-एक विकेट मिला. जिसके वजह से इस छोटे स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रोकने मे काम आया है.
ट्वीट देखें:
The Mumbai Indians are back to winning ways! 💙
And with that victory, they move to the 🔝 of the table 👏👏
Scorecard 💻📱https://t.co/VqyJ4Y545d#TATAWPL | #RCBvMI | @mipaltan pic.twitter.com/SuUWM8b89P
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 2, 2024
चेस करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15.1 ओवर मे तीन विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल को 1-1 विकेट मिल है. इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट टेबल मे बाद छलांग लगते हुए नंबर 1 पर पहुँच गई है.