नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने गृह नगर रांची (Ranchi) से चेन्नई (Chennai) रवाना होने से पहले अपना कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट कराया है. खबर के अनुसार धोनी का टेस्ट रिपोर्ट आज आ सकता है. बता दें कि कैंप में शामिल होने से पहले सभी खिलाड़ियों को अपने होमटाउन में कोविड-19 टेस्ट कराना होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से क्रिकेट की सारी गतिविधियां बंद थीं. आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: CSK को धोनी के 2021 और 2022 आईपीएल का हिस्सा होने की उम्मीद सीईओ कासी विश्वनाथन
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने तीन बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है. धोनी ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 190 मैच खेलते हुए 170 इनिंग्स में 42.2 की औसत से 4432 रन बनाए हैं. आईपीएल में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है.
बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्टीय मैच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. इस रोमांचक मुकाबले में धोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए थे.