MS Dhoni Sings Bole jo Koyal: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अब एक इलेक्ट्रिक साइकिल के विज्ञापन में दिखाया गया है जिसमें उन्हें "बोले जो कोयल" गाना गाते हुए देखा जा सकता है, जिसे मूल रूप से फाल्हुनी पाठक ने गाया था. एमएस धोनी का एक पुराना वीडियो भी फैन्स के दिमाग में है जिसमें वह इसी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. विज्ञापन में धोनी को साइकिल चलाते और साथ-साथ गाना गाते हुए देखा जा सकता है. क्रिएटर्स ने वीडियो के अंदर एनिमेटेड 'कोयल' (कोयल) पक्षी को भी जोड़ा है.
देखें वीडियो:
Our latest drop is trending | Mahi x Bole jo Koyal#collab #cycle #koyalboleemotorad #Dhoni #dilse #bolejokoyal #sureshraina #dhoni #koyaldhoni pic.twitter.com/Ooqr3U5nia
— EMotorad (@e_motorad) April 5, 2024













QuickLY