Mothers Day 2020: 'मदर्स डे' के खास मौके पर विराट कोहली ने अपनी मां के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर
विराट कोहली और उनकी मां (Photo Credits: Instagram/विराट कोहली)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में रविवार यानि आज मातृ दिवस (Mother's Day) मनाया जा रहा है. मातृ दिवस के इस शुभअवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर अपलोड करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. कोहली ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे.' बता दें कि कोहली के अलावा भी आज कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने मातृ दिवस के शुभअवसर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

मातृ दिवस के शुभअवसर पर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि सबकुछ के अलावा आप हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हैं. आपने मेरे लिए जो भी किया, उसके लिए शुक्रिया.' तेदुलकर के अलावा उनके पूर्व साथी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक मां का प्यार आपको मिलने वाला प्यार है चाहे आप इसके लायक हो या नहीं. मां जैसा कोई नहीं. हर एक दिन मदर्स डे है.'

 

View this post on Instagram

 

Happy mother's day ❤️❤️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पेट डॉग ब्रूनो की मौत से हैं बेहद दुखी, फोटो शेयर कर कही ये बात

बात करें मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और 82 T20 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और T20 क्रिकेट में क्रमशः चार-चार सफलता प्राप्त की है.