Most Tosses Lost In Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 300 टॉस हारने वाली तीसरी टीम बनी भारत, यहां जानें पहले और दूसरे नंबर पर कौन?
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X/@BCCI)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 2: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 85 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे. शुभमन गिल नाबाद 114 रन और रवींद्र जडेजा नाबाद 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? बर्मिंघम में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड्स टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया 300 टॉस हारने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस लिस्ट में इंग्लैंड पहले पायदान पर हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों टीमों के बाद अब टीम इंडिया तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम:

563 - इंग्लैंड (1,086 मैच)

434 - ऑस्ट्रेलिया (875 मैच)

300* – भारत (591 मैच)

283-वेस्टइंडीज (585 मैच)

247 – पाकिस्तान (465 मैच)

245 - दक्षिण अफ़्रीका (474 ​​मैच)

243 - न्यूजीलैंड (478 मैच)

147 – श्रीलंका (327 मैच)

73 - बांग्लादेश (154 मैच)

55 - जिम्बाब्वे (125 मैच)

6 - अफगानिस्तान (11 मैच)

4 - आयरलैंड (10 मैच)

1 - आईसीसी विश्व एकादश (1 मैच).

पहले दिन का हाल

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब लेकर गए.

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 85 ओवरों में पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शुभमन गिल ने 216 गेंदों पर 12 चौके लगाए. शुभमन गिल के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 87 रन बनाए.