Most Maiden Overs In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर; यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत (Photo Credit: Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 47वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों में भारतीय टीम के 2 गेंदबाजों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं. Most Runs & Wickets In ICC T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में गेंद और बल्ले से इन दिग्गजों ने मचाया गदर, देखें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

इन गेंदबाजों ने डालें हैं सबसे ज्यादा मेडल ओवर

फ्रैंक एनएसबुगा: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों की इस लिस्ट में युगांडा के फ्रैंक एनएसबुगा टॉप पर हैं. फ्रैंक एनएसबुगा ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 17 मेडन ओवर डाले हैं.

जसप्रीत बुमराह: इस फेहरिस्त में भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 12 मेडन ओवर फेंके हैं.

शेम गोचे: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केन्या के शेम गोचे हैं. शेम गोचे के नाम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 12 मेडन ओवर दर्ज है.

भुवनेश्वर कुमार: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं. अब तक इंटरनेशनल टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 10 मेडन ओवर डाले हैं.

गुलाम अहमदी: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडल ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाजों की इस लिस्ट में जर्मनी के गुलाम अहमदी पांचवें नंबर पर हैं. अब तक टी20 मैचों में गुलाम अहमदी ने 10 मेडन ओवर डाले हैं.