Most Centuries In IPL History: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों से खौफ खाते हैं गेंदबाज, जड़ें सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप 5 की लिस्ट

आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है.

विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Most Sixes In IPL By Team: आईपीएल के इतिहास में इस टीम ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के; जानें किस नंबर पर है CSK

आईपीएल में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है.टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. इस लीग के इतिहास में 'रन मशीन' कोहली अब तक कुल 7 शतक जमा चुके हैं. विराट कोहली आईपीएल में अर्धशतकों की फिफ्टी भी पूरी कर चुके हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 237 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 7263 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं.

क्रिस गेल: इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम है. क्रिस गेल ने आईपीएल में कुल छह शतक जड़ें है. क्रिस गेल ने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली थी.

जोस बटलर: आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट करने वाले जोस बटलर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल इतिहास में जोस बटलर के बल्ले से टूर्नामेंट में कुल 5 शतक निकले हैं. वहीं, टूर्नामेंट में जोस बटलर 19 अर्धशतक भी जमा चुके है. जोस बटलर ने 96 मैचों में 3223 रन बनाए हैं.

केएल राहुल: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम दर्ज है. आईपीएल में केएल राहुल 118 मैचों में 4 शतक जमा चुके हैं, जबकि केएल राहुल के बल्ले से 33 फिफ्टी भी निकली है. इस दौरान 4163 रन बनाए हैं.

डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा हंड्रेड लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल में डेविड वॉर्नर 176 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. हालांकि, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक डेविड वॉर्नर के बल्ले से ही निकला है. डेविड वॉर्नर के साथ-साथ शेन वॉट्सन भी लीग में चार शतक लगा चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\