Mohd Shami Blasts Pakistani Experts: 'वो लोग न तो हमसे कभी खुश थे और न होंगे', बॉल टेंपरिंग के आरोप पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लताड़ा, देखें वीडियो

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों और विशेषज्ञों की आलोचना की है, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 मैचों के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

Mohammed Shami, Inzamam-ul-Haq (Photo: X)

Mohd Shami Blasts Pakistani Experts: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों और विशेषज्ञों की आलोचना की है, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 मैचों के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. दरअसल, पिछले साल भारत में खेले गए वनड़े वर्ल्ड कप के दौरान कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अजीबोगरीब दावे किए थे और इस साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी एक बार फिर वही बातें कही गईं. यह भी पढें: विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में मोईन अली ने मचाया कोहराम, जड़ा करियर का तीसरा शतक; लगाई 16 बाउंड्री - Video

इस बीच मोहम्मद शमी ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो में बात करते हुए खुलकर बात की. उन्होंने ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों और विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए आरोपों की आलोचना की. शमी ने कहा,"पाकिस्तानी न तो हमसे कभी खुश थे और न होंगे. किसी ने कहा कि हमें एक अलग गेंद दी जा रही है, और किसी ने कहा कि गेंद में एक चिप है."

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी विशेषज्ञों पर निशाना साधा

आगे शमी ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि अगर मुझे भविष्य में कभी मौका या मंच मिलता है तो मैं निश्चित रूप से गेंद को खोलना चाहूंगा और दिखाऊंगा कि अंदर कोई डिवाइस है या नहीं. अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं, तो यह कौश है; अगर हम ऐसा करते हैं, तो हम गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं और गेंद पर चिप लगा रहे हैं."

शमी ने कहा,"“अभी फिर और आया है. एक नामुना और खोद के दिया है इनहोने की वो अर्शदीप ने रिवर्स कैसे करा दी. और वो (इंजमाम-उल-हक) भाई ज्ञान दे रहे हैं कि आपने गेंद के साथ कुछ किया है, निगाह रखी है. वो लोग सिखा रहे हैं कि बॉल से छेड़-छाड़ ना करी जाए. जो उनके खिलाफ परफॉर्म करेगी टीम वो वहां पर टारगेट होती है. मनलो मैंने डिवाइस से बॉल डाल दिया और बटन उल्टा दब गया. मैंने इनस्विंग डाली, लेकिन आउटस्विंग हो गई तो चौका हो जाएगा. ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है, ये जनता को बेवकूफ बनाने वाली बात है."

बता दें की ,मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. शमी ने 7 मैचों  में 10.70 की औसत से  24 विकेट चटकाए थे. जिसमें शमी की इकॉनमी 5.26 की थी. फिलहाल मोहम्मद शमी अपनी टकने की चोट से उभर रहे हैं. उम्मीद है की जल्दी टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

Share Now

\