Mohammed Siraj New Milestone: मोहम्मद सिराज ने IPL में पुरे किए 100 विकेट, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

मोहम्मद सिराज वास्तव में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाजों में अपना नाम बना रहे हैं.दरअसल, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

Mohammed Siraj (Photo: X)

Mohammed Siraj New Milestone: मोहम्मद सिराज वास्तव में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाजों में अपना नाम बना रहे हैं.दरअसल, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने पावरप्ले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की दमदार ओपनिंग जोड़ी को आउट किया. इसके बाद उन्होंने अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह का विकेट लिया. मोहम्मद सिराज अब आईपीएल 2025 में अपने नाम 9 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूचि में तीसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर नूर अहमद है जिन्होंने 12 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढें: IPL 2025: केएल राहुल ने केविन पीटरसन के साथ की मजेदार बातचीत, CSK बनाम DC मैच के सामने आया वीडियो

बता दें की इस मैच में अभिषेक शर्मा का विकेट लेते ही मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पुरे कर लिए. यह बड़ी उपलब्धि है. जिससे वह इस मुकाम को हासिल करने वाले केवल 12 भारतीय तेज गेंदबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जबकि ​​भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भुवि ने आईपीएल में कुल अब तक 183 विकेट अपने नाम किया है.

सिराज को अभी बहुत कुछ करना है. लेकिन वे इस सीजन में स्पष्ट रूप से शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे इसे जारी रखेंगे. ताकि भारतीय राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह फिर से हासिल कर सकें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद से वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी शामिल होने से चूक गए थे. जहां भारत ने उनके बिना खिताब जीता.

 आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज (2025 तक):  

रैंक खिलाड़ी का नाम अवधि विकेट मैच
1 भुवनेश्वर कुमार 2011–2025 183 178
2 जसप्रीत बुमराह 2013–2024 165 133
3 उमेश यादव 2010–2024 144 148
4 संदीप शर्मा 2013–2025 141 131
5 हर्षल पटेल 2012–2025 139 110
6 मोहित शर्मा 2013–2025 133 115
7 मोहम्मद शमी 2013–2025 130 115
8 आशीष नेहरा 2008–2017 106 88
9 विनय कुमार 2008–2018 105 105
10 ज़हीर खान 2008–2017 102 100
11 शार्दुल ठाकुर 2015–2025 101 99
12 मोहम्मद सिराज 2017–2025 100 97

Share Now

\