मोहम्मद शमी ने लाइव चैट पर बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा में वो किसके सबसे ज्यादा करीब हैं
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बताया कि उनके टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ कैसे रिश्ते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बताया कि उनके टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कैसे रिश्ते हैं. शमी ने बताया कि वह मौजूदा भारतीय कप्तान के साथ फोन पर बात करके चीजों को सुलझाते हैं. इस दौरान उनके बीच अपने पसंदीदा म्यूजिक और जोक्स के बारे में भी बात होती है. वहीं शमी का कहना कि उनका रोहित शर्मा के साथ फोन पर बात बहुत कम होती है. उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि शर्मा के अपेक्षा कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग ज्यादा अच्छी है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने घरों में मौजूद हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस और खिलाड़ियों से बातचीत करते रहते हैं. कई दिग्गज खिलाड़ी इससे पहले इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2015 विश्व कप को लेकर खोला बड़ा राज
बात करें मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 94 इनिंग्स में 180 विकेट चटकाए हैं. शमी ने इस दौरान पांच बार पांच विकेट और नौ बार चार विकेट प्राप्त किए. शमी का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56 रन खर्च कर छह विकेट है.
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा भारतीय टीम के लिए 77 वनडे मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 144 विकेट झटके हैं. शमी के नाम T20 क्रिकेट में 40 विकेट दर्ज हैं.