MI-W vs RCB-W 19th Match WPL 2024: आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा आज का मुकाबला, डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार करना होगा ये कारनामा
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों हर बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के दूसरे सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं.आरसीबी (RCB) का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. आज का मुकाबला वैसे तो दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन आरसीबी के लिए तो ये बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.
मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है, लेकिन मुंबई के सामने लक्ष्य ये होगा कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पीछे छोड़ लीग मैचों का समापन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर करे. वहीं, आरसीबी के लिए तो प्लेऑफ का सवाल है. इस बीच दो सीजन के महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को आज वो करना होगा, जो अब तक नहीं हुआ है. WPL 2024 Playoff Scenario: हार के बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह, गुजरात जायंट्स भी रेस में शामिल
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सभी मुकाबलों में दी है मात
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों ही मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को करारी शिकस्त दी हैं. पिछले सीजन में जब पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ था, तब एक ही साल में दो बार मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया था. वहीं इस साल जब फिर से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई तो मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था.
मुंबई इंडियंस ने हर बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है मुकाबला
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच 3 मुकाबलों खेले गए हैं. इन तीनों मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की हैं. अगर आज स्मृति मंधाना टॉस जीतती हैं तो उन्हें मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने देना चाहिए. आरसीबी के पास स्मृति मंधाना के अलावा दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें आज अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका होगा.
मुंबई इंडियंस का टारगेट पहले नंबर पर
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का फॉरमेट कुछ ऐसा है कि सभी टीम का प्रयास होता है कि पहले तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया जाए और उसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना कब्जा जमाया जाए. दरअसल जो तीन टीमें प्लेऑफ में जाती हैं, उसमें से सिर्फ पहले पायदान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेती है. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिनिमेटर मुकाबला खेला जाता है, उस मैच की विजेता टीम फाइनल में जाती है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है.