MI vs SRH, IPL 2023 Match 69: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 69वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की दूसरी भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. मुंबई इंडियंस अब तक 7 और सनराइजर्स हैदराबाद 4 मैच जीत चुकी है.

इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस 13 मैच खेल चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 13 मैच खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में छठवें पायदान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद महज 4 जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर मौजूद है. MI vs SRH, IPL 2023 Match 69 Live Streaming: आज होगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

हेड टू हेड आंकड़ें

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 11 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी हैं. 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 14 रन से जीत मिली थी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में 425 रन बना चुके हैं. ईशान किशन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी ईशान किशन का बल्ला चला तो गेंदबाजों की खैर नहीं.

सूर्यकुमार यादव

टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 43 रन की शानदार पारी खेली. पर इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 13 मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में 20  विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी पीयूष चावला नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं.

एडेन मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. एडेन मार्करम ने पिछले मुकाबले में 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इस टूर्नामेंट में एडेन मार्करम ने अब तक कुल 12 मैचों में 235 रन बनाए हैं.

राहुल त्रिपाठी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है यह अभी तक 273 रन बना चुके हैं जिसमें एक 74 रन की नाबाद पारी शामिल है इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है.

मार्को जानसन

अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में मार्को जानसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए हैं इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है. ऐसे में यह इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए मार्को जानसन घातक साबित हो सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा/तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी/उमरान मलिक मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी.