MI vs SRH 9th IPL Match 2021: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पूर्व Ishan Kishan ने अपना रौद्र रूप, प्रैक्टिस सेशन का यह वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

आईपीएल के नौवें मुकाबले में शनिवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई स्थित एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी टीमों ने जीत का स्वाद चख लिया है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी पहली जीत की तलाश में है.

ईशान किशन (Photo credits: Instagram)

चेन्नई: आईपीएल (IPL 2021) के नौवें मुकाबले में शनिवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium) में खेला जाएगा. सभी टीमों ने जीत का स्वाद चख लिया है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी पहली जीत की तलाश में है. मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात दी थी जबकि हैदराबाद की टीम चेन्नई में खेले गए अपने दोनों मुकाबलों को गंवा बैठी. IPL: भारत के इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद पहली बार आमने-सामने होगी. अब तक इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है. ऐसे में दोनों टीमों के पास इस मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ पहली जीत का मौका होगा. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 8 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में दोनों टीमों के पास एक-दूसरे के खिलाफ अपनी 9वीं जीत का मौका होगा.

 

मैच से पूर्व मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो शेयर किया है. मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन प्रैक्टिस में जमकर शॉट लगाते नजर आए. वीडियो में ईशान किशन नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए. उन्होंने लंबे-लंबे छक्के भी लगाए. ईशान किशन ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से  ज्यादा रन नहीं निकला.

मुंबई की टीम अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करेगी. मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज हैं. कप्तान रोहित मार्को जेनसन की जगह इनमें से किसी एक गेंदबाज को मौका दे सकते हैं. डि कॉक, ट्रेंट बोल्ट और पोलार्ड का खेलना तय है.

यह भी पढ़े- डीआरएस के उस्ताद MS Dhoni के सामने विकेट के लिए Deepak Chahar ने की अपील, देखें माही ने कैसे दिया जवाब

हैदराबाद की टीम ऋद्धिमान साहा को आराम दे सकती है और जॉनी बेयरस्टो से ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों करवा सकती है. ऐसे में साहा की जगह केदार जाधव को मिल सकता है जो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेंगे. विजय शंकर भी पिछले दोनों मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किए हैं. उनकी जगह प्रियम गर्ग या अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने/ मार्को जेनसन.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर/केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा.

Share Now

\