MI vs RR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले को न करें मिस, मैच को Disney+Hotstar पर देखें लाइव

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के 20वें मैच में आज यानि मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग का यह रोमांचक मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के हौसले पिछले मैच में जीत मिलने के चलते बुलंद है जबकि राजस्थान पर थोड़ा दबाब जरूर होगा.क्योंकि उसे पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स (File Photo)

अबू धाबी, 6 अक्टूबर. आईपीएल 2020 (Indian Premier League 2020) के 13वें सीजन के 20वें मैच में आज यानि मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग का यह रोमांचक मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के हौसले पिछले मैच में जीत मिलने के चलते बुलंद है जबकि राजस्थान पर थोड़ा दबाब जरूर होगा.क्योंकि उसे पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के कप्तान आज शाम 7 बजे मैदान में दाखिल होंगे. तब टॉस किया जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण साढ़े 7 बजे होगा. इसलिए क्रिकेट फैन्स डिजनी+हॉटस्टार पर मैच को लाइव देख सकते हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन में जीत मिली है जबकि दो में हार का मुंह देखना पड़ा है. राजस्थान की बात करें तो उसे अब तक खेले गए चार मैच में दो में जीत मिली है और दो में हार. राजथान का यह पांचवा मैच है. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Purple Cap Holder Bowler With Most Wickets: आईपीएल 2020 में पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि

वहीं मुंबई के जीत में अहम रोल रोहित शर्मा का रह सकता है. वैसे मुंबई की ओपनिंग जोड़ी फॉर्म में नजर आ रही है. क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा का फॉर्म चल रहा है. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकते है. राजस्थान टीम की बात करें तो वहां बल्लेबाजी में कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर सारा दारोमदार है.

इस प्रकार हैं दोनों (सम्भावित) टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.

Share Now

\