MI vs RCB IPL 2025: आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली बना सकतें हैं ये खास रिकॉर्ड, स्टार बल्लेबाज पर टिकी फैंस की नजरें
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

MI vs RCB IPL 2025: विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. जो तीनों प्रारूपों में अपना लोहा मनवाया है.इस बीच कोहली टी20 बल्लेबाजी के एक बड़े रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े हैं. जिसे अब तक इतिहास में सिर्फ़ चार क्रिकेटर ही ऐसा कर पाए हैं. फिलहाल दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ आरसीबी के अगले आईपीएल 2025 मैच में खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. क्योंकि उन्हें सोमवार 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ़ खेलना है. कोहली ने इस आईपीएल 2025 सीज़न में अब तक 97 रन बनाए हैं. जिसमें 22 मार्च को शुरुआती मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मैच जीतने वाली 59* रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अगले दो मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाए. लेकिन आज कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस दौरान कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकतें हैं.

यह भी पढें: MI vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार्दिक पंड्या अपने नाम दर्ज कर सकतें ये 2 रिकॉर्ड, मुंबई के कप्तान पर होगी नजरें

विराट कोहली 13 हजार रन बनाने से सिर्फ 17 रन दूर

विराट कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 405 मैचों की 385 पारियों में 12,983 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक कोहली को 13,000 रन पूरे करने वाले पांचवें क्रिकेटर बनने के लिए सिर्फ 17 रन की ज़रूरत है. इससे पहले सिर्फ चार खिलाड़ी ही इस ऐतिहासिक आंकड़े को छू पाए हैं. जिसमें विराट कोहली के पूर्व आरसीबी साथी भी शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में क्रिस गेल नंबर एक पर है. क्रिस गेल ने 455 पारियों में 14562 रन बनाए हैं.

 

प्लेयर रन पारी
 क्रिस गेल 14562 455
एलेक्स हेल्स 13610 490
शोएब मलिक 13557 514
किरोन पोलार्ड 13537 617
विराट कोहली 12983 385

विराट कोहली के टी20 आंकड़े

विराट कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 385 पारियों में 41.47 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 12,983 रन बनाए हैं. खेल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक कोहली ने टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.69 की शानदार औसत से 4,188 रन बनाए हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज़ में टी20 विश्व कप जीतने के बाद कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा की.

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. जिन्होंने सिर्फ़ 247 पारियों में 8,101 रन बनाए हैं. जिसमें आठ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं.