MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है और सभी की निगाहें निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर होंगी. जो इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या ने इस साल बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है. अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 7.50 की शानदार इकॉनमी रेट और 9.38 की औसत से आठ विकेट लिए हैं. पांड्या इस साल पर्पल कैप की रेस में भी अभी तक बने हुए हैं. वह 8 विकेट के तीसरे स्थान पर है. हालांकि बल्लेबाजी ज्यादा ऊपर करने नहीं आए. लेकिन इसके बावजूद बल्ले से पांड्या ने तीन पारियों में 118.18 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं. ऐसे में आइए इस लेख में दो बड़े रिकॉर्ड पर नज़र डालते हैं. जिन्हें हार्दिक पांड्या आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच में तोड़ सकते हैं.
1. पांड्या टी20 में 400 चौके पूरे करने के करीब
आगामी मैच हार्दिक पंड्या के लिए टी20 क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने का शानदार अवसर है. ऑलराउंडर अपने टी20 करियर में 400 चौके पूरे करने से सिर्फ तीन चौके दूर हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को देखते हुए. इस उपलब्धि तक पहुंचना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा. ऐसे में हार्दिक से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
2. 200 आईपीएल चौकों से सिर्फ 8 चौके दूर
इसके अलावा, पंड्या आईपीएल में 200 चौके लगाने की एक और बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने वाले हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8 चौकों की जरूरत है. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच पंड्या के लिए यह रिकॉर्ड पूरा करने का सबसे सही समय हो सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी होगी.
हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर
हार्दिक पांड्या ने अब तक 140 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 130 पारियों में 28.81 की औसत और 145.11 की स्ट्राइक रेट से 2564 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक जड़ा है. जबकि 140 मैचों की 96 पारियों में 30.9 की औसत और 9.03 की इकॉनमी से 72 विकेट चटकाए हैं. हार्दिक का गेंदबाजी बेस्ट 36 रन पर 5 विकेट है. जो इस सीजन लखनऊ के खिलाफ आया.













QuickLY