MI vs LSG, IPL 2024 67th Match Head to Head And Pitch Report: आज लखनऊ सुपर जायंट्स को मिलेगी मुंबई इंडियंस से कड़ी टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Head to Head Records: मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 67वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) एक बार फिर इस सीजन में टकराएंगी. हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन से बाहर हो चुकी है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. लखनऊ को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी होगा.

हालांकि इसके बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स का टॉप 4 में जगह बनाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर उनकी पार्टी खराब करना चाहेगी. ऐसे में ये एक रोमांचक मैच होगा. MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस अपने 13 मैचों में सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल हो सकी और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई थी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है तो है लेकिन उन्हें जहां अपने इस आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी तो वहीं दूसरे मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी. पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में 1 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत मिली थी.

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान में जमकर चौके और छक्के भी लगते हैं. पिच पर अच्छी उछाल होने की वजह से गेंद आसानी से बैट पर आती है. ऐसे में 200 रन का स्कोर भी इस मैदान पर आराम से चेज किया जा सकता है.इसके अलावा यहां पर ओस भी अपनी भूमिका निभाती है. इसलिए यहां पर टॉस महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इस मैदान पर किसी भी लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है.

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 53 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 64 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. ड्यू फैक्टर भी गेम में आता है. इसलिए यहां चेज करने वाली टीम को काफी फायदा होता है. इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है. पहली पारी का औसत स्कोर मुंबई में 170 रन है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैच जीते हैं और 12 में उन्हें हार मिली है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, जसप्रीतत बुमराह, नुवान तुषारा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.