MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी, कोलकाता ने मुंबई को दिया 149 रन का लक्ष्य
अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुसकान पर 148 रन बनाए हैं.
MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 32वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुसकान पर 148 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 36 गेंद नाबाद 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कमिंस ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्का लगाया.
पैट कमिंस के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 23 गेंद में दो चौके की मदद से 21, राहुल त्रिपाठी ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से सात, नीतीश राणा ने छह गेंद में एक चौका की मदद से पांच, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से चार, आंद्रे रसेल ने नौ गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 12 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 29 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस के लिए आज फिरकी गेंदबाज राहुल चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. राहुल चाहर के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट, नाथन कोल्टर नाइल और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.