MI vs GT, IPL 2023 Match 57: आज होगा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें वानखेड़े स्टेडियम के रोचक आंकड़े
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 5 खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच जमकर रन बरसते हैं. यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस शानदार लय में दिखाई दी है. मुंबई इंडियंस की कमान इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी तो गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालते हुए नजर आएंगे.
मुंबई अपने घर में खेलते हुए काफी मजबूत दिखती है और आरआर एक शानदार फॉर्म में है, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिसने वाली है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीत 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है. MI vs GT, IPL 2023 Match 57 Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 5 खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच जमकर रन बरसते हैं. यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा फायदा ही मिलता है.
वानखेड़े स्टेडियम में इन टीमों को मिलता है फायदा
बता दें कि इस स्टेडियम में अब तक 107 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 58 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 133* रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, साल 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, साल 2022) ने की है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 71 आईपीएल मैचों में 32.79 की औसत और 133.17 की स्ट्राइक रेट से 1,935 रन बनाए हैं. 94 के उच्चतम स्कोर के साथ रोहित शर्मा ने यहां 14 अर्धशतक जमाए हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या ने 34 मैच में यहां 20.68 की औसत से 583 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 24 विकेट भी लिए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.