मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच 57वां मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का सामना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से होने वाला है. जहां मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात टाइटंस को हराना बेहद जरूरी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रोमांचक होने वाला है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई इंडियंस को पिछला मैच जिताने में मुख्य भूमिका निभाई है. इस मैच में टीम को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की दरकार है. यह अभी तक पूरे टूर्नामेंट में बेरंग नजर आए हैं. MI vs GT, IPL 2023 Match 57: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में रिद्धिमान साहा,मोहित शर्मा,शुभ्मन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 56 रन से हराकर टूर्नामेंट में आठवीं जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में पहले पायदान पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में कामयाब रही है. इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के दिग्गज आलराउंडर विजय शंकर को 1000 रन पूरे करने के लिए 64 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (2412) को अंबाती रायडू (2416) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ पांच रनों की आवश्यकता है और लीग में मुंबई इंडियंस के लिए तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 550 चौकों तक पहुंचने के लिए दस चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में जेसन बेहरेनडॉर्फ 150 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 100 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में राशिद खान को 550 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 विकेट का लैंडमार्क पूरा करने के लिए एक विकेट की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में विजय शंकर 2000 रन पूरे करने से 62 रन दूर हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.