MI vs GT, IPL 2023 Match 57: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 55वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की दूसरी भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना-अपना 12वां मैच खेलेंगी. गुजरात अब तक 8 और मुंबई 6 मैच जीत चुकी है.

पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मददगार साबित होती है. मैदान का आउटफील्ड की तेज़ है, जो बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार होता है. वहीं रात के मैचों में शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है. यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है. यह टीमें अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करती हैं. MI vs GT IPL 2023 Preview: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

हेड टू हेड आंकड़ें

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. दोनों के बीच पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी और दूसरा मैच इसी सीज़न अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने बाज़ी मारी थी.

इन खिलाड़ियो पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछली 6 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं अभी तक 11 मैचों में 376 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में 335 रन बना चुके हैं. आज के मुकाबले में अगर ईशान किशन का बल्ला चला तो गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को कोई नहीं बचा सकता हैं.

पीयूष चावला

अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 11 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में पीयूष चावला 17 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी पीयूष चावला नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं.

जेसन बेहरेनडॉर्फ

आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में जेसन बेहरेनडॉर्फ अभी तक 7 मैचों में 11 विकेट ले चुके है. इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

हार्दिक पांड्या

अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक इस टूर्नामेंट में 277 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 469 रन बनाए हैं. इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

राशिद खान

अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. राशिद खान बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं. इस मैच में भी राशिद खान अपना जलवा बिखेर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

इस टूर्नामेंट में अभी तक मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं यह अभी तक 19 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.