MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स के सामने रखा 214 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को यास्तिका भाटिया के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए.

नेट साइवर ब्रंट (Photo Credits: Twitter)

Mumbai Indians Women (WPL) vs Gujarat Giants Women (WPL), Womens Premier League 2025 Eliminator Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब मुंबई (Mumbai) पहुंच गया हैं. इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम गुजरात जाइंट्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 13 मार्च को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, गुजरात जाइंट्स की कमान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के कंधों पर हैं. MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Live Toss And Scorecard: गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए निगाहें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गुजरात जॉइंट्स की कप्तान एशले गार्डनर पर टिकी हैं.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को यास्तिका भाटिया के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से दिग्गज आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 41 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाई. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा स्टार आलराउंडर हेले मैथ्यूज ने 77 रन बनाए.

दूसरी तरफ, गुजरात जाइंट्स की टीम को डैनियल गिब्सन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात जाइंट्स की ओर से डैनियल गिब्सन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. डैनियल गिब्सन के अलावा काश्वी गौतम ने एक विकेट चटकाए. गुजरात जाइंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 213/4, 20 ओवर (हेले मैथ्यूज 77 रन, यास्तिका भाटिया 15 रन, नेट साइवर-ब्रंट 77 रन, हरमनप्रीत कौर 36 रन और सजीवन सजना नाबाद 1 रन.)

गुजरात जाइंट्स की गेंदबाजी: (डैनियल गिब्सन 2 विकेट और काश्वी गौतम 1 विकेट).

Share Now

Tags

2025 Tata WPL 2025 TATA WPL Eliminator 2025 WPL 2025 टाटा डब्ल्यूपीएल 2025 टाटा डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर 2025 डब्ल्यूपीएल Amanjot Kaur Amelia Kerr Ashleigh Gardner Beth Mooney Bharti Fulmali Brabourne Stadium Brabourne Stadium Pitch Report Brabourne Stadium Weather Brabourne Stadium Weather Report Brabourne Stadium Weather Update Danielle Gibson G Kamalini Harleen Deol harmanpreet kaur Hayley Matthews Kashvee Gautam Meghna Singh mi vs gg wpl MI W vs GG W Head To Head MI-W vs GG-W Match Winner Prediction mum w vs guj w mumbai Mumbai Indians vs Gujarat Giants Mumbai Indians vs Gujarat Giants Live Streaming Mumbai Indians vs Gujarat Giants Live Streaming In India Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women Live Streaming Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women Live Streaming In India Mumbai Pitch Report Mumbai weather Mumbai Weather Report mumbai weather update Nat Sciver-Brunt Phoebe Litchfield Priya Mishra Saika Ishaque Sajeevan Sajana Sanskriti Gupta Shabnim Ismail simran shaikh Tanuja Kanwar TATA WPL 2025 TATA WPL 2025 Eliminator Tata WPL Eliminator TATA WPL Eliminator 2025 WPL 2025 WPL 2025 Eliminator WPL 2025 Playoffs WPL Eliminator 2025 yastika bhatia अमनजोत कौर अमेलिया केर एशले गार्डनर एश्ले गार्डनर काशवी गौतम गुजरात जाइंट्स महिला जी कमलिनी टाटा डब्ल्यूपीएल 2025 टाटा डब्ल्यूपीएल 2025 एलिमिनेटर टाटा डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर डब्ल्यूपीएल 2025 डब्ल्यूपीएल 2025 एलिमिनेटर डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर 2025 डेनिएल गिब्सन तनुजा कंवर नेट साइवर-ब्रंट प्रिया मिश्रा फोबे लिचफील्ड बेथ मूनी ब्रेबोर्न स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट ब्रेबोर्न स्टेडियम मौसम भारती फुलमाली मुंबई मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स मुंबई इंडियंस महिला मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला मुंबई पिच रिपोर्ट मुंबई मौसम मुंबई मौसम अपडेट मुंबई मौसम रिपोर्ट मेघना सिंह यास्तिका भाटिया शबनीम इस्माइल सजीवन सजना संस्कृति गुप्ता सिमरन शेख सैका इशाक हरमनप्रीत कौर हरलीन देओल हेले मैथ्यूज

\