MI vs DC, IPL 2020 Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुम्बई ने लीग स्तर पर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी.

श्रेयस अय्यर (File Photo)

MI vs DC, IPL 2020 Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुम्बई ने लीग स्तर पर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. ऐसे में दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल सकता है क्योंकि दूसरे क्वालीफायर में उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2021 में भी खेलेंगे Mahendra Singh Dhoni

एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना शुक्रवार को होगा. शनिवार को आराम का दिन है और रविवार को अबू धाबी में क्वालीफायर-2 खेला जाना है.

फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा.

Share Now

\