MI vs CSK, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार यानी आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
अबू धाबी, 19 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार यानी आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा, वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान आएंगे.
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई पूर्व भारतीय अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
बात करें आईपीएल 2021 अंकतालिका में दोनों टीमों की वर्तमान स्थिति के बारे में तो धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम अपने सात मुकाबलों में पांच जीत और दो हार के बाद 10 (+1.263) अंक लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है, वहीं मुंबई की टीम अपने सात मुकाबलों में चार जीत और तीन हार के बाद आठ (+0.062) अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, लुंगी एनगिडी, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, सैम करन, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, जगदीसन एन, केएम आसिफ, आर साई किशोर, सी हरि निशांत, एम हरिशंकर रेड्डी और के भगत वर्मा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: क्या आपने Dinesh Karthik का यह हेलीकॉप्टर शॉट देखा? नहीं तो यहां देखें
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, रूस कलारिया, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर.