Matthew Breetzke Milestone: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने रचा इतिहास, डेब्यू पर ये खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
 मैथ्यू ब्रीट्ज़के(Credit: X/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज(Pakistan ODI Tri-Series) 2025 का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 10 फ़रवरी(सोमवार) को लाहौर(Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम(Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वह अपने डेब्यू मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स के नाम था, जिन्होंने 1978 में अपने वनडे डेब्यू पर 148 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ परखने उतरेगी टीम इंडिया, इन दिग्गजों को दिया जाएगा आराम, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ब्रीट्ज़के ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने पहले वनडे मुकाबले में 150 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया. उनकी इस शानदार पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. ब्रीट्ज़के से पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड कॉलिन इंग्राम के नाम था, जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रन बनाए थे.

वनडे डेब्यू पर सबसे बड़े स्कोर:

1. मैथ्यू ब्रीट्ज़के (दक्षिण अफ्रीका) - 150 रन (2025)

2. डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज) - 148 रन (1978)

3. कॉलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका) - 124 रन (2010)

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. मैथ्यू ब्रीट्ज़के के अलावा वियान मुल्डर ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने 60 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. उनकी इस पारी ने मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान की और टीम को 300 के पार पहुंचाने में मदद की.