ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं Smriti Mandhana

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा.

स्मृति मंधाना (Photo Credit-Twitter)

गोल्ड कोस्ट, 1 अक्टूबर: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा.

मंधाना ने आज 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. मंधाना हालांकि, 216 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया. यह भी पढ़े: Ind w vs Aus w Test: स्मृति मंधाना पिंक बॉल से शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई धमाकेदार सेंचुरी

मंधाना ने इससे पहले कहा था कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रही हैं और उनका मुख्य ध्यान लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर केंद्रित है. मंधाना ने गुरूवार को कहा था, "फिलहाल शतक के बारे में नहीं सोच रही हूं. टीम को जरूरत है कि मैं अच्छे से बल्लेबाजी करूं. "

Share Now

\