LSG vs RCB TATA IPL 2025 Live Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 228 रनों का पहाड़ों जैसा लक्ष्य, रिषभ पंत ने ठोका शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 रन बना डाले. मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (B ग्राउंड) में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय टीम के लिए महंगा साबित हुआ.

लखनऊ सुपर जायंट्स(Credit: X)

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 रन बना डाले. मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (B ग्राउंड) में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय टीम के लिए महंगा साबित हुआ. रिषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी IPL 2025 ग्रुप स्टेज मैच में जड़ा अपना दूसरा शतक, LSG की स्थिथि मजबूत

ऋषभ पंत की तूफानी पारी

लखनऊ की ओर से कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े और एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में वापसी की झलक दिखाई. यह उनका इस सीज़न का दूसरा अर्धशतक है, जो अब शतक में तब्दील हो गया. ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम की नींव मजबूत की. मैथ्यू ब्रेट्जके ने 14 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. अंत में अब्दुल समद ने एक रन बनाकर नाबाद पंत का साथ दिया. टीम ने 20 ओवर में कुल 227/3 रन बनाए.

गेंदबाज़ी में RCB की हालत खराब

RCB की ओर से केवल थुशारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारीयो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला. यश दयाल ने अपने 3 ओवरों में 44 रन लुटाए जबकि भुवनेश्वर ने 4 ओवरों में 46 रन खर्च किए. रोमारीयो शेफर्ड 51 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए. वहीं, स्पिनर सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 39 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली. लखनऊ ने इस सीज़न का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. अब RCB के सामने 228 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है, जिसके लिए उन्हें एक बेहतरीन शुरुआत की दरकार होगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड

Share Now

\