LSG vs GT, IPL 2024 26th Match, Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो पर एक नजर
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 मुकाबलों मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 3 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 1 मैच में जीत पाई है और 4 में हार मिली है.
LSG vs GT, IPL 2024 26th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया हैं.
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के अगर पिछले मुकाबले की बात करें तो दिल्ली को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रन से शिकस्त दी थी. LSG vs DC, IPL 2024 26th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 मुकाबलों मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 3 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 1 मैच में जीत पाई है और 4 में हार मिली है.
हेड टू हेड
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में ही लखनऊ ने जीत हासिल की है. इसलिए आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में भी लखनऊ का पलड़ा भारी है. आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. उस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में 6 विकेट और दूसरे मुकाबले में 6 रन से मात दी थी.
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है. बल्लेबाजों को कभी-कभी थोड़ा सपोर्ट मिलता है. इस मैदान पर बहुत कम टी20 मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 65 और स्पिनरों ने 47 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 है. इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रन से जीत हासिल की. इस मुकाबले में यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.