LSG vs DC TATA IPL 2025 Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 160 रनों का टारगेट, मुकेश कुमार ने झटके 4 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला 22 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे उनकी गेंदबाजों ने काफी हद तक सही साबित किया. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

लखनऊ की ओर से सबसे बड़ा योगदान एडन मार्करम का रहा, जिन्होंने 33 गेंदों में 52 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मिशेल मार्श ने भी 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौकें और 1 छक्का शामिल था. वहीं, आयुष बडोनी ने एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया और 21 गेंदों में 36 रन जड़ दिए. हालांकि निकोलस पूरन (9) और अब्दुल समद (2) जल्दी आउट हो गए जिससे टीम की गति थोड़ी धीमी हो गई.

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और दुस्मंथा चमीरा को भी 1-1 विकेट मिला. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. मुकाबला रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली है.