Los Angeles 2028 Olympics: IOC ने किया बड़ा ऐलान, लॉस एंजिल्स में केवल 6 टीमें लेंगी हिस्सा, पाकिस्तान हो सकती है बाहर
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: BCCI/Twitter)

Los Angeles 2028 Olympics: एक सदी से ज़्यादा समय के बाद क्रिकेट आधिकारिक तौर पर 2028 के ओलंपिक खेलों में वापसी करने के लिए तैयार है. जिसमें पुरुष और महिला दोनों के टी20 टूर्नामेंट में छह-छह टीमें भाग लेंगी. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. प्रत्येक स्पर्धा में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे. यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाला है. खबर के के अनुसार क्रिकेट उन पांच नए खेलों में से एक है जिन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं. ओलंपिक में क्रिकेट के लिए योग्यता मानदंड अभी तय नहीं किए गए हैं. टेस्ट और वनडे प्रारूपों के विपरीत टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है.

यह भी पढें: Video: "गिरगिट अगर किसी का आदर्श है तो वह..." नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल कमेंटरी के दौरान अंबाती रायडू को किया ट्रोल

इसके अलावा यह देखते हुए कि मेजबान के रूप में यूएसए की डायरेक्ट एंट्री हो सकती है. बाकि आईसीसी के 94 सहयोगी सदस्यों और 12 पूर्ण सदस्यों में से एलए 2028 में पुरुष क्रिकेट टीमों के लिए केवल पांच स्थान उपलब्ध रह जाएंगे.

लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए कार्यक्रम को आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार, 9 अप्रैल को मंजूरी दे दी. 2028 के खेलों में कुल 351 पदक स्पर्धाएं होंगी. जो पेरिस ओलंपिक से 22 पदक ज़्यादा हैं. आईओसी ने यह भी घोषणा की है कि कोर एथलीट कोटा 10,500 पर बना रहेगा. साथ ही पांच नए खेलों में 698 अतिरिक्त एथलीट आवंटित किए जाएंगे.

पाकिस्तान हो सकती है बाहर 

बता दें की सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और मौजूदा टी20 चैंपियन आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है. जबकि हरमनप्रीत कौर की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अपनी मौजूदा रैंकिंग को देखते हुए लॉस एंजिल्स 2028 से बाहर हो सकती हैं. वे पुरुष टीम रैंकिंग में सातवें और महिला टीम रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. वैसे भारत और पाकिस्तान जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट में भिड़ते हैं तो काफी रोमांचक मैच होता है. ऐसे में यह देखना होगा क्या पाकिस्तान इसका हिस्सा होती है या नही.

वहीं एलए 2028 के आयोजक क्रिकेट के ओलंपिक डेब्यू के लिए भारतीय दर्शकों को प्राथमिकता दे रहे हैं. भारत न्यूयॉर्क से 9.5 घंटे और लॉस एंजिल्स से 12.5 घंटे आगे है. एलए 2028 के चेयरमैन केसी वासरमैन ने पुष्टि की कि भारतीय समय क्षेत्रों के अनुरूप योजनाएं बनाई जाएंगी। यह निर्णय न्यूयॉर्क द्वारा हाल ही में नासाउ काउंटी के एक अस्थायी स्टेडियम में 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी के बाद लिया गया है. जहां मौसम ने कुछ मैचों को काफी प्रभावित किया था.

एलए 2028 के लिए संभावित मैदान में ब्रुकलिन का मरीन पार्क हो सकत है जो एमआई न्यूयॉर्क टीम का का होम ग्राउंड है. यह 10,000 सीटों वाला स्टेडियम शामिल है.