Longest Ever IPL Final: इस साल खेला गया था आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा फाइनल, दो दिन तक चला था मुकाबला; अंत में इस टीम ने मारी थी बाजी

आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच कल यानी 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. आईपीएल इतिहास का एक दिलचस्प मुकाबला भी है, जिसे सबसे लंबा फाइनल मुकाबला कहा जाता है.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

IPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में कल यानी 26 मई को खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आईपीएल (IPL) के इतिहास में कई अनोखे और नए रिकॉर्ड देखने को मिले हैं. आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं.

आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है. जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल लग रहा हैं. यह सबसे लंबे आईपीएल फाइनल मैच का रिकॉर्ड है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. यह मुकाबला आईपीएल 2023 में खेला गया था. IPL 2024: आईपीएल के एक सीजन में इन बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, तीन ऑस्ट्रेलियाई शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

दो दिनों तक चला था फाइनल का यह मुकाबला

आईपीएल 2023 के फाइनल को बारिश ने यादगार बना दिया था. दरअसल, 28 मई को खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले को बारिश की वजह से पहले रिजर्व डे यानी 29 मई को कर दिया गया था. जब चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. आखिरकार 30 मई को मैच एक बार फिर 12:10 बजे शुरू हो सका और 01:35 बजे मैच समाप्त हुआ था.

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी थी बाजी

29 मई 2023 को खेले गए इस आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शानदार की पारी खेली. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 204.25 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए थे. जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए और चन्नई सुपर किंग्स को 215 रनों का विशाल टारगेट दिया.

रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया. बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का रिजर्व्ड टारगेट दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने 74 रन जोड़े. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन पर आउट हो गए.

आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की दरकार थीं. सीएसके के स्टार आलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी से चौके-छक्के लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया था. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Share Now

\