Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार यानि आज चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया की अगुवाई जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. वहीं मेहमान टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के हाथों में है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह नौ बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.30 बजे से किया जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर की जाएगी.
बता दें कि चेन्नई का मैदान हमेशा स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और यहां होने वाली उमस मेहमान टीम के लिए काफी तकलीफ देह हो सकती है. बात करें एम.ए चिदंबरम स्टेडियम के बारे में तो यहां भारतीय टीम का वर्चस्व रहा है. यहां मेजबान टीम ने अबतक 32 टेस्ट मैच खेले हैं जहां टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं केवल छह मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 11 मैच ड्रा रहे हैं.
वहीं बात करें मेहमान टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बारे में तो यहां उन्होंने अबतक नौ मैच खेलते हुए तीन जीत हासिल की है, जबकि पांच मैच गंवाए हैं. चिदंबरम स्टेडियम में भारत का सर्वोच्च स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 759 रन है. भारत ने यह उम्दा पारी साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. वहीं इंग्लैंड का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 652 रन है. मेहमान टीम ने यह स्कोर साल 1985 में भारत के खिलाफ बनाए थे.
वहीं बात करें इस मैदान पर भारत के न्यूनतम स्कोर के बारे में तो टीम का स्कोर 83 रन है जो टीम इंडिया ने साल 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं मेहमान टीम का न्यूनतम स्कोर 159 रन है. इंग्लैंड की टीम साल 1973 में पहली पारी में 74 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 159 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स (उपकप्तान), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और ओली पोप.