Live Cricket Streaming and Score Ind vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2018 के पहले टी-20 मैच को आप Hotstar और YuppTV पर देख सकते हैं लाइव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Getty Images)

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए यह टी-20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली क्योंकि बेशक वेस्टइंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी-20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है क्योंकि यह मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन है. इस सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले अंतिम-12 खिलाड़ियों की सूची का ऐलान किया है. इन 12 में तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को चुना गया है. अब देखना होगा कि रोहित किसे बाहर रखते हैं. क्रूणाल पांड्या को 12 में जगह मिली लेकिन क्या वो 11 में जगह बना पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा. बल्लेबाजी में रोहित के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल को अहम रोल निभाना होगा. धवन का कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर आना तय माना जा रहा है. तीसरे नंबर पर कोहली की अनुपस्थिति में राहुल को मौका मिला है. मध्यक्रम में रोहित ने मनीष, पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत को चुना है. यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट को मिला अनिल कुंबले की टक्कर का गेंदबाज, एक पारी में चटकाए 10 विकेट

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर काफी कुछ निर्भर करेगा. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद को अंतिम-12 में जगह मिली है. वह मैच के दिन टी-20 में पदार्पण कर सकते हैं. रोहित किस संयोजन के साथ जाते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा. क्रूणाल पांड्या के रूप में उनके पास एक हरफनमौला खिलाड़ी का अच्छा विकल्प है. वहीं स्पिन में रोहित के पास कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के विकल्प हैं. क्रूणाल भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. ऐसे में देखना होगा कि रोहित किन्हें मौका देते हैं.

बता दें कि यह मैच शाम 7 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप HotStar और  YuppTV पर लाइव देख सकते हैं. 

वहीं वेस्टइंडीज के पास केरन पोलार्ड, कप्तान कार्लोस ब्राथवेट और इविन लुइस के अलावा उसके पास शिमरोन हेटमायेर हैं जिन्होंने वनडे में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इनके अलावा रौवमन पावेल, दिनेश रामदीन भी टीम को मजबूती देंगे. आंद्रे रसेल अभी टीम से जु़ड़े नहीं है ऐसे में टीम को उनके न रहने से बड़ा झटका लग सकता है. ब्राथवेट बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी टीम के अहम हथियार हैं। इसमें उनके साथ कीमो पॉल भी हैं. स्पिन में एशले नर्स पर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी. नर्स वनडे में ऐसा कर चुके हैं. ( मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद.

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलान, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कोय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेरफेन रथरफोर्ड, ओशाने थॉमस.