List of Centuries in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में शुभमन गिल ने जड़ा तीसरा शतक, देखें इस सीजन में शतकवीरों की पूरा लिस्ट
Shubhman Gill (Photo Credit: Twitter)

List of Centuries in IPL 2023: इस साल बेहतरीन फॉर्म में रहे शुभमन गिल लगातार शतक जड़ रहे है इस सीजन का तीसरा शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में लगाया और अपने विरोधी टीम को हरा कर गुजरात को फाइनल में पहचानें में मदद की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कमरून ग्रीन ने बेहतरीन शतक लगाया है. उसके बाद दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने अपना इस सीजन का दूसरा शतक लगाते हुए, क्रिस गेल के 6 शतक के रिकार्ड् को तोड़ा है. उनके बाद शुभमन गिल पीछे कहा रहने वाले थे उन्होंने भी आरसीबी के खिलाफ खुबसूरत पारी खेलते हुए लगातार दूसरा शतक लगाए है. यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने लगाई लगातार दूसरा शतक

इससे पहले 19 मई को एक ही मैच में दो शतक लगा था, हेनरिक क्लासेन ने पहली पारी तो विराट कोहली ने दूसरी पारी में यह कारनामा किये थे. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना पहला और सीजन का आठवां शतक लगाया था. पिछली पारी में हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2023 में शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने थे. इस सूची के अन्य खिलाड़ियों की तरह दक्षिण अफ्रीकी स्टार के लिए आईपीएल का पहला शतक था, जिन्होंने स्पिन एन रूट के खिलाफ कुछ सनसनीखेज शॉट खेले थे. टी20 में यह शतकीय पारी खेलना असान नहीं होता है. यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने लगाई अर्धशतक, टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला

इस सीज़न की शुरुआत में हैरी ब्रूक ने वेंकटेश अय्यर से पहले शतक लगा कर इस सूची में शामिल होने के साथ आईपीएल 2023 का पहला शतक बनाया था. राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि दो दिनों में सूर्यकुमार यादव और प्रभसिमरन सिंह ने इस सूची का हिस्सा बनने के लिए  शतक बनाए. शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने थे.

Centurions in IPL 2023

Player Team Hundred
हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद 1
वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स 1
यशस्वी जायसवाल  राजस्थान रॉयल्स 1
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस 1
प्रभसिमरन सिंह  पंजाब किंग्स 1
शुभमन गिल  गुजरात टाइटंस 3
हेनरिक क्लासेन  सनराइजर्स हैदराबाद 1
विराट कोहली

कमरून ग्रीन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मुंबई इंडियंस

2

1

खेल के किसी भी प्रारूप में शतक बनाना एक कठिन कार्य है और टी20 के मामले में यह और भी कठिन है. कोई यह तर्क दे सकता है कि खेल का सबसे छोटा प्रारूप बहुत विकसित हो गया है और बल्लेबाजों को आम तौर पर पहली गेंद से ही हथौड़े और चिमटे से खेलने की आजादी होती है. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे कठिन टी20 प्रतियोगिताओं में से एक है, विशेष रूप से दबाव और प्रतियोगिता की मात्रा के लिए पिछले कुछ वर्षों में बहुत से बल्लेबाजों ने इस अवसर पर वृद्धि की है और इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाते हुए शतक के निशान को पार किया है.

मनीष पांडे इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. आईपीएल 2023 के लिए JioCinema के कमेंट्री पैनल का हिस्सा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल शतक (6) था. अब से विराट कोहली सात शतक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए है. वही उनके बाद सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप जोस बटलर (2022) के पास है, जिनके नाम 5 शतक हैं.