कोलकाता. पश्चिम बंगाल की एक जिला अदालत ने घरेलू हिंसा के कथित मामले में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को फिलहाल बड़ी राहत मिल गयी है. कोर्ट ने शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दिया. बताना चाहते है कि क्रिकेटर शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने उन पर दहेज और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वही इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 नवंबर को होने वाली है.
ज्ञात हो कि इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की कोर्ट ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने और जमानत की अर्जी देने के आदेश दिए थे. यह भी पढ़े-क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट ने 15 दिन में पेश होने का दिया निर्देश
Alipore Court (West Bengal) yesterday ordered an interim stay on the arrest warrant against cricketer Mohammed Shami after his wife, Hasin Jahan accused him of dowry and sexual harassment. The case will be next heard on November 2. (File pic) pic.twitter.com/qEOWj0zSPD
— ANI (@ANI) September 10, 2019
गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो सितंबर को कहा था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ बोर्ड तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक वो चार्जशीट नहीं देख लेता है.